Karka Sankranti 2021: कर्क संक्रांति 2021 महापुण्य काल | कर्क संक्रांति पूजा विधि | Boldsky

2021-07-15 57

Kark Sankranti 2021: इस साल कर्क संक्रांति 16 जुलाई 2021 यानी आज है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार कर्क संक्रांति को छह महीने के उत्तरायण काल का अंत माना जाता है. साथ ही इस दिन से दक्षिणायन की शुरुआत होती है, जो मकर संक्रांति तक चलती है. एक बार फिर सूर्य कर्क राशि में जा रहा है, ऐसे में इस दिन कर्क संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा. कर्क संक्रांति के दिन नदी में स्नान किया जाता है. लेकिन कोरोनावायरस के चलते इस साल यह संभव नहरीं हो पाएगा. ऐसे में आप घर पर ही पानी में गंगाजल डालकर स्नान करें. इसके बाद पूजा करें. पूजा समाप्त होने के बाद दान आदि का कार्य करें. इस दिन भगवान शिव और भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. इस दिन तुलसी के पत्र से भगवान विष्णु की पूजा करना श्रेष्ठ फलदायी माना गया है. इस दिन सूर्य देव को जल अर्पित करें और दान आदि के कार्य करें. ऐसा करने से जीवन में आने वाली कठिनाइयां दूर होती हैं और सुख समृद्धि में वृद्धि होती है.

Karka Sankranti 2021: This year Karka Sankranti is on 16 July 2021 i.e. today. According to the Hindu calendar, Karka Sankranti is considered to be the end of the six-month Uttarayan period. Also, Dakshinayan begins from this day, which lasts till Makar Sankranti. Once again the Sun is going into Cancer sign, in such a situation, the festival of Karka Sankranti will be celebrated on this day.A bath is taken in the river on the day of Karka Sankranti. But this year it will not be possible due to Coronavirus. In such a situation, you bathe by adding Gangajal to the water at home. After that worship. After the worship is over, do charity work. Lord Shiva and Lord Vishnu should be worshiped on this day. Worshiping Lord Vishnu with Tulsi leaves on this day is considered highly fruitful. On this day, offer water to the Sun God and do charity work. By doing this, the difficulties in life are removed and happiness and prosperity increase.

#KarkaSankranti2021PujaVidhi

Free Traffic Exchange